Jalandhar(S.K Verma):
ब्यास पिंड में ऐतिहासिक व आस्था की प्रतीक महाऋषि वेद व्यास तपस्थली पर 1 मई को रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर रुद्रसेना संगठन और डॉक्टर बी आर अम्बेडकर ब्लड डोनर एसोसिएशन के सहयोग से लगाया जा रहा है।
रक्तदान शिविर जैसे आयोजन करके हम समाज कल्याण का एक संदेश भी प्रसारित करना चाहते हैं।बैठक में करण गंडोत्रा, विकास भारद्वाज, कुणाल अग्रवाल, दिनेश सनातनी, शिवम शर्मा, विकास दुग्गल, बिक्रम चंद, मनीष भारद्वाज, अश्विनी कुमार, कमल ऋषि, शाम लाल, कमल किशोर, सोनिया शर्मा, मधु ऋषि, रजनी बाला और रेखा आदि भी उपस्थित थे।