

Amritsar(Rajeev Sharma):
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की फिरोजपुर कार्यक्रम में पहुँचने से पहले सुरक्षा देने में जानबूझ कर पंजाब सरकार द्वारा की गई कोताही के विरोध में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता में भारी रोष की लहर दौड़ गई है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन के नेतृत्व में शहर के हजारों कार्यकर्ता पंजाब सरकार के विरुद्ध रोष-प्रदर्शन करेंगे।
सुरेश महाजन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 7 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार सुबह 11:00 बजे भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा अमृतसर के कचहरी चौक में इकट्ठा हो कर एक विशाल रोष मार्च के रूप में चल कर डी.सी. कार्यालय, अमृतसर के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सुरेश महाजन ने सभी कार्यकर्ताओं को इस विशाल रोष मार्च व धरने-प्रदर्शन में समय पर पहुँचने का आह्वान किया।