Amritsar(Rajeev Sharma):
भारत माता के महान सपूत, देश के प्रसिद्ध चिंतक, लेखक, पत्रकार और एकात्म मानववाद तथा अंत्योदय के प्रवर्तक, भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा पंजाब के प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी को पुष्पांजली भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर व् संजीव कुमार भी उपस्थित थे।
सूरज भारद्वाज ने इस अवसर पर कहाकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत की उन महान विभूतियों में से थे, जिन्होंने मानवता के कल्याण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद के मौलिक चिंतन के जरिए व्यक्ति और समाज की परस्पर एकात्मकता पर बल दिया। उन्होंने अंत्योदय की अवधारणा के अनुरूप राष्ट्र की तरक्की के लिए समाज की अंतिम पंक्ति के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की जरूरत बताई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह हम सबके लिए खुशी और गर्व की बात है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन के अनुरूप अंत्योदय का सपना साकार हुआ है। सूरज भारद्वाज ने इस अवसर पर कहाकि पंडित जी जनसंघ में भी रहे और इनके द्वारा जो देश में अंत्योदय का नारा दिया गया था, उसे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे है। सूरज भारद्वाज ने सभी कार्यकर्ताओं को पंडित जी के दर्शाये मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बलदेव राज बग्गा, डॉ राम चावला, संजय शर्मा, मोहित महाजन, संजीव खोसला, राजीव भगत, कपिल शर्मा, नरिंदर गोल्डी, तरुण जस्सी, यशपाल शोरी, गौरव भंडारी, कुलवंत सिंह, योगेश कुमार, सुबेग सिंह आदि ने भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।