Kapurthala(Gaurav Maria):भाजपा नेताओ ने गुरुवार को लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में बेटी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर भाजपा नेताओ ने गरीब परिवारों की बेटियों के साथ लोहड़ी मनाई और समारोह में भाग लेने वाली सभी बेटियों को मूंगफली,पॉपकॉर्न,तिल और गज्जक आदि वितरित किए।इस दौरान लोहड़ी के गीतों पर बेटियां भी खूब झूमीं।सभी के चेहरों पर त्योहार की खुशी देखते ही बनती थी।रंग बिरंगे परिधानों में लड़कियों ने पंजाबी बोलियों पर खूब गिद्दा पाया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य यग दत्त ऐरी,जिला उपप्रधान पवन धीर,जिला सचिव रिम्पी शर्मा ने नवजात बच्चियों के लिए लोहड़ी के गीत गाए और शगुन के रूप में उनके परिजनों को लोहड़ी दी।इस अवसर पर यग दत्त ऐरी,पवन धीर,रिम्पी शर्मा ने कहा कि यह पर्व जीवन में उल्लास बिखेरने वाला है।लोहड़ी खुशहाली,आपसी सौहार्द और खुशियों का संदेश लेकर आती है।नए साल का यह पहला त्यौहार लोगों के दिलों में खुशियां भर देता है।बदलते वक्त के साथ लोगों की सोच में भी बदलाव आया है।पहले लोग यहां बेटा होने पर खुशियां मनाते थे,वहीं अब बेटियों के पैदा होने पर भी उसी खुशी के साथ बेटी का घर आगमन होता है।लोहड़ी पर्व भी अब बेटियों को समर्पित कर दिया गया है।रिम्पी शर्मा ने कहा कि आज समाज में जीने का बेटियों को बराबर अधिकार है और किसी भी तुलना में बेटियां आगे ही हैं।इसलिए समाज के हर तबके को बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।