भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया ने किया कमल विहार के घर-घर में प्रचार

0
141
भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया ने किया कमल विहार के घर-घर में प्रचार
भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया ने किया कमल विहार के घर-घर में प्रचार

Jalandhar(S.K Verma):भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया कांग्रेस द्वारा पिछले 5 सालों में लोगों से की धक्केशाही को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब जनता के राशन कार्ड तक नहीं बनने दिए, बल्कि राजनीतिक रंजिश के चलते सैकड़ों परिवारों को सस्ते राशन तक से वंचित कर दिया। कालिया ने विधानसभा हल्के के कमल विहार इलाके में घर-घर जा कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान कर रहे थे l रामामंडी क्षेत्र में” द ग्रेट खली” (दलीप राणा) व कालिया की बहन नंदनी शर्मा ने भी लोगों से कालिया के पक्ष में मतदान की अपील की l इसी बीच मनोरंजन कालिया ने कहा की यह सच्चाई है कि जब तक राशन कार्ड के फार्म पर विधायक के दफ्तर से मोहर नहीं लगती थी, तब तक गरीब परिवार का राशन कार्ड तक नहीं बनने दिया जाता था और अगर राशन कार्ड कोई बनवा भी लेता था तो उसका कार्ड रद्द करवा देते थे। कालिया ने कहा की कांग्रेस की धक्केशाही यहीं पर खत्म नहीं होती, इन्होंने गरीब लोगों के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा हर लाभ योजना के पैसे हड़पे हैं। केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना भी बंद करवाई और लोग 5 लाख मुफ्त इलाज के लिए दर-दर भटक रहे है l कालिया ने कहा की पिछले पांच सालों में कांग्रेस पार्टी ने जम कर जनता को लूटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here