Jalandhar(S.K Verma):
श्री शिरड़ी सांई राम पालकी मंदिर (नजदीक वरिन्द्र पार्क) फगवाड़ा में वीरवार को श्री विजय सांपला जी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुँचे
जहां उन्होंने बाबा की पालकी पर माथा टेका और जीत की अरदास की। इस दौरान वहाँ उन्होंने बाबा की भजनसंध्या का भी आनंद लिया वहीं कमेटी की तरफ़ से विजय सांपला जी को सम्मानित किया गया कमेटी के शामिल सदस्य सरपरस्त श्री फूल कुमार छाबड़ा, चेयरमैन मदन लाल बांगा , प्रधान नीरज बांसल ,कमेटी महासचिव आशीष कालड़ा , मुकेश मट्टू उपाध्यक्ष, रमन सूद संयुक्त सचिव, अजय कुमार कोषाध्यक्ष, संदीप पसरीचा पी. आर. ओ.अतुल जैन प्रेस सचिव , रोहित कुमरा, बृजभूषण, वरिन्द्र शर्मा, भविष्य चड्ढा, राजन नारंग , क़ानूनी सलाहकार एस.एन.अग्रवाल उपस्थित थे।
इस उपरांत सांपला गांव खुर्मपुर में पीर बाबा खुदाइयै शाह चिश्ती साईं बाबा खुशीऐ शाह चिश्ती के दरबार में नतमस्तक हुए। यहां माथा टेककर गद्दी नशीन बीबी नजीरा से अरदास करवाई तथा आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ जहांगीर खान, अमजद अली, आसब अली तथा कस्तूरी लाल आदि मौजूद थे।