कमिश्नर जालंधर मंडल के दफ़्तर के अहाते में बनी कैंटीन की बोली 29 को

0
192

Jalandhar(S.K Verma):

कमिश्नर जालंधर मंडल, जालंधर के दफ़्तर के अहाते में बनी कैंटीन (केवल एक कमरा) की नीलामी 29 अप्रैल 2022 को कमिशनर जालंधर मंडल की अदालत के कमरे के बाहर दोपहर 3 बजे की जायेगी। जानकारी देते सरकारी वक्ता ने बताया कि हर बोली देने वाले को 1000 रुपए पेशगी दफ़्तर के निरीक्षक के पास जमा करवाने पड़ेंगे, जो बोली देने उपरांत वापस कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नीलामी की शर्तें मौके पर सुनाई जाएंगी।
वक्ता ने आगे बताया कि जिसके नाम आख़िरी बोली होगी, उसे ठेके के कुल बोली का 1/4हिस्सा मौके पर जमा करवाना पड़ेगा और बाकी रकम एक महीनो के अंदर -अंदर जमा करवानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि नीलामी पक्की करने का अधिकार केवल कमिशनर जालंधर मंडल के पास है। उनका इस बारे जो फ़ैसला होगा, वह अंतिम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here