Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा में भाजपा की हालत दिन-प्रतिदिन पतली होती जा रही है जिस प्रकार से भाजपा के उम्मीदवार के.डी भंडारी के कार्यकर्त्ता उन्हें अलविदा कह रहे है उससे यह प्रतीत होता है की के.डी भंडारी को इस बार भी हार का मुँह देखना पड़ सकता है।आज फिर उत्तरी क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार के.डी भंडारी को गहरा सदमा लगा जब वार्ड न 58 का बूथ प्रधान अमन कालिया,वार्ड न 1 के मंडल सचिव विपन कुमार और क़िला मोहल्ला के युवा नेता शिवाये शर्मा अपने साथियों सहित विधायक हैनरी , और राज कुमार राजू की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए। शामिल हुए युवा नेताओं का कहना है की भाजपा की गलत नीतियों से आज पंजाब का युवा आहत है उन्होंने कहा भाजपा दिन प्रतिदिन अपना जनाधार जनता के बीच से खो रही है। दूसरी तरह कांग्रेस में शामिल हुए युवाओं का हैनरी ने स्वागत किया और कहा की कांग्रेस ही जनता के हितों को सुरक्षित रख सकती है। गौरतलब यह है की एक तरफ मोदी सरकार द्वारा बढ़ती हुई महंगाई का मुद्दा दूसरी और किसान आंदोलन के चलते पंजाब के 700 किसानों की हुई शहादत से पंजाब के हर वर्ग में रोष है जोकि भाजपा की राह में बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। इस मोके पर पार्षद निर्मल सिंह निम्मा,पार्षद राजविंदर सिंह राजा,पूर्व पार्षद महेश पूरी पप्पी,कांग्रेसी नेता विशाल गिल,रमेश वर्मा,जगजीत सिंह लक्की,एनएसयूआई के प्रधान गौरव शर्मा नोनी, गोगा लाहोरिया,रत्नेश सैनी,जोगिंदरपाल शर्मा,शबनम,विजय कुमार,अंजली,पिंदा मौजूद थे।