Chandigarh(Sukhprit Singh):पटियाला में दो समुदायों में हुई हिंसक झड़पों को देखते हुएवहांपूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया हैतथा भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है सूत्रों के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पटियाला हिंसा में इंटेलिजेंस फैलियर पर अधिकारियों से नाराज बताए जा रहे हैंइसी के चलतेउन्होंने पटियाला के एसएसपीतथा आईजी औरएसपी कातबादला कर दिया है जिस प्रकार पटियाला में कलबेकाबू हिंसात्मक प्रदर्शन पुलिस के कंट्रोल से बाहर था उसे देखते हुए बड़े अफसरों पर गाज गिरनी लगभग तय थी मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार अब मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी पटियाला नियुक्त किया गया है तथा वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी तथा दीपक पारेख को नया एसएसपी पटियाला बनाया गया है गौरतलब है कि पटियाला हिंसा के बाद शिवसेना हिंदुस्तान शिवसेना बाल ठाकरे तथा अन्य कई हिंदू संगठनों ने पटियाला में पूर्ण बंद का ऐलान कर दिया था इसे देखते हुए पंजाब के गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए शहर में 9:30 बजे से 6:00 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सुविधा को भी बंद कर दियाहै पुलिस द्वारा इस हिंसा के पश्चात एक्शन दिखाते हुए शिवसेना तथा अन्य कई हिंदू संगठनों के प्रमुखों को गिरफ्तार कर लिया है