

Amritsar(Rajeev Sharma):भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के अध्यक्ष सुरेश महाजन ने कहा कि आम आदमी पार्टी सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल तथा भगवंत मान द्वारा पंजाब में जीतने के बाद पहले दिन से ही पंजाब के खजाने की बर्बादी शुरू कर दी है। महाजन ने कहा कि भगवंत मान द्वारा अमृतसर में निकाले गए रोड-शो में पंजाब की जनता के दिए गए टैक्स के पैसे का जमकर दुरूपयोग करते हुए जहाँ सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करते हुए करोड़ों रूपये बर्बाद कर दिए।
सुरेश महाजन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अभी पंजाब में बनी नहीं है। भगवंत मान ने अभी सिर्फ पंजाब के राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया है। लेकिन भगवंत मान ने अभी से ही सरकारी खज़ाने की बर्बादी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के रोड-शो से सुबह से शहर की जनता को भारी परेशानियों व जाम का सामना करना पड़ा।
सुरेश महाजन ने कहा कि भगवंत मान द्वारा निकाले गए रोड-शो में पंजाब में विभिन्न जिलों से जनता को इकट्ठा कर लाने के लिए पंजाब रोडवेज की सैकड़ों बसों का दुरूपयोग करते हुए सरकारी खज़ाने को करोड़ों रूपये की चपत लगाई गई