

Jalandhar(S.K Verma):पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार पंजाब के हितों को दिल्ली के पास गिरवी रखने पर तुले हैं। असल में पंजाब को दिल्ली में बैठे आका केजरीवाल ही चला रहे हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मात्र रबड़ स्टेंप की ही तरह काम कर रहे हैं इस मौके पर बातचीत करते हुए पंजाब कांग्रेस कमेटी व्यपार सेल के जनरल सेक्रेटरी राघव जैन ने कहा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ज्ञान वितरण समझौते के तहत पंजाब के हितों का दिल्ली से सौदा कर लिया है यह समझौता स्पष्ट करता है कि पंजाब के मंत्री, अधिकारी दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल को रिपोर्ट करेंगे। जिसका सीधा-सीधा मतलब है कि अब पंजाब की फाईलें दिल्ली पहुंचेगी।व इससे पहले कभी भी पंजाब के हितों के साथ ऐसा समझौता नहीं हुआ। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के लोगों को गुमराह किया जा रहा है।