सीनियर वाइस नार्थ ब्लॉक प्रधान बने:विजय गाबा

0
338
सीनियर वाइस नार्थ ब्लॉक प्रधान बने:विजय गाबा
सीनियर वाइस नार्थ ब्लॉक प्रधान बने:विजय गाबा

Jalandhar(S.K Verma):

डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस (ई) अर्बन जालन्धर नार्थ के ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा मोना की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरफ से काम करने की रफ्तार को पकड़ लिया गया है और इलाकों में बनाये गए नार्थ हल्का ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा मोना ने कार्यरता से मीटिंग भी की जा रही हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगो की शामिल भी किया जा रहा है नार्थ हल्का ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा मोना ने कबीर नगर के निवासी विजय गाबा को सीनियर वाइस ब्लॉक प्रधान का नियुक्ति किया गया इस मौके पर जानकारी देते हुए सीनियर वाइस ब्लॉक प्रधान विजय गाबा ने कहा कि जो भी कांग्रेस पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी तन मन से सेवा देगे व नार्थ ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा मोना को पूरा सहयोग दिया जायेगा और पार्टी को पूरी तरह से मजबूत किया जा सके इस मौके पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी ने आशीर्वाद भी लिया गया इस मौके पर नार्थ हल्का ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा ने बने सीनियर वाइस प्रधान ब्लॉक विजय गाबा को पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के उप प्रधान अवतार हैनरी ने नियुक्ति पत्र दिलवाया गया इस मौके पर उन के साथ पार्षद सुशील विककी कालिया,पारस जिम्मी अरोड़ा, सचिन अरोड़ा,टिंकू गुलाटी,नवल,बृजेश आहूजा,अमनदीप सैनी, संजीव तलवाड़ उपस्थित रहे सभी लोगों की तरफ से सीनियर वाइस प्रधान ब्लॉक विजय गाबा हार्दिक बधाई दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here