

Jalandhar(S.K Verma):वार्ड न: 68 के अंतर्गत आती पी एंड टी कॉलोनी में पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन विधायक रमन अरोड़ा ने किया। इस मौके पर इलाका पार्षद नीलकंठ बंटी विशेष रूप से उपस्थित थे । इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि पार्क के सौंदर्यीकरण पर 6 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे। विधायक अरोड़ा ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पार्क में ग्रिल, पत्थर और ओपन जिम लगाया जाएगा तथा साथ ही बच्चों के खेलने तथा सैर करने लायक बनाया जायेगा । विधायक अरोड़ा ने कहा कि पार्कों का सौदर्यीकरण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। पूरे विधानसभा क्षेत्र के पार्क मेनटेन किए जाएंगे क्योंकि मोर्निंग वॉक और घूमने फिरने के लिए पार्क से बेहतर कोई दूसरा स्थान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पार्क का सौंदर्यीकरण व नवीनीकरण होने से यहां आने वाले बच्चे, बुजुर्गों व युवाओं को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए आप सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है तथा हर क्षेत्र में पानी, बिजली, मांग कर रहे थे । सड़क व सीवर जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं पहले से भी बेहतर बनाई जाएंगी। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि भविष्य में भी वे जनप्रतिनिधि होने के नाते अपनी जिम्मेदारी इसी प्रकार निभाते रहेंगें तथा कहीं कोई कमी भी है तो उसे तत्काल प्रभाव से दूर करने का प्रयास किया जाएगा।