Chandigarh(Sukhprit Singh):शनिवार देर रात को पुलिस द्वारा बरजिंदर सिंह परवाना को पटियाला में हुई हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए राजपुरा से हिरासत में ले लिया गया गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पटियाला हिंसा पर तुरंत कार्यवाही करते हुए एसएसपी नानक सिंह तथा आईजी आरके अग्रवाल समेत कुल 6 पुलिस वालों का तुरंत ट्रांसफर कर दिया था और उनकी जगह मुखविंदर सिंह छीना को आईजी तथा केतन पारेख को एसएसपी नियुक्त कर दिया गया था एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आईजी ने बताया कि बृजेंद्र सिंह परवाना पुलिस को कई मामलों में वांछित है तथा उस पर पहले भी 4 केस दर्ज हैं हमारी जानकारी के अनुसार परवाना ही भीड़ को काली माता मंदिर के समक्ष इकट्ठा करने का मुख्य साजिशकर्ता है आईजी द्वारा बताया गया कि हमने दोनों ही पक्षों के बहुत से लोगों को इस केस में नामजद किया है जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पटियाला हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक 100 आरोपियों के ऊपर केस दर्ज किया गया है जिसमें से 50 समर्थक तो हरीश सिंगला के हैं जो कि शिवसेना अध्यक्ष तथा मुख्य आरोपी भी है