सतगुरु रविदास जी की बाणी सामाजिक समानता का प्रतीक : संजय तलवाड़

0
163
सतगुरु रविदास जी की बाणी सामाजिक समानता का प्रतीक : संजय तलवाड़
सतगुरु रविदास जी की बाणी सामाजिक समानता का प्रतीक : संजय तलवाड़

Ludhiana(Arun Gupta): विधानसभा पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी संजय तलवाड़ ने श्री सतगुरु रविदास जी के आगमन पर्व पर बस्ती जोधेवाल चौंक स्थित गुरु रविदास मंदिर व न्यू सुभाष नगर सहित विधानसभा पूर्वी में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आयोजित समागमों में नतमस्तक होकर उपस्थित जनसमूह को सतगुरु जी के आगमन पर्व की बधाई दी।  तलवाड़ ने गुरु जी की बाणी को समाज परिवर्तक व सामाजिक समानता का प्रतीक बताते हुए उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए सामाजिक समानता के प्रयास करने होंगे। गुरु जी का आर्शीवाद लेने के उपरांत तलवाड़ ने चुुनाव प्रचार के दौरान वार्ड-10 के भगवान नगर, वार्ड-14 के न्यू कंपनी बाग में डोर-टू डोर किया। न्यू विजय नगर, करतार नगर, सैक्टर-39, न्यू मोती नगर, सैक्टर 39 ए में दो अलग-अलग नुक्कड़ जनसभाओ को संबोधित किया। वार्ड-11 के गुलाबी बाग मे मो.खुशबूद्दीन की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज ने तलवाड़ को सर्मथन दिया। डोर-टू डोर प्रचार के दौरान उन्होने वार्ड-10 में हुए विकास की जानकारी देते हुए संजय तलवाड ने कहा कि उनके कार्यकाल में 17 करोड़ 80 लाख से ऊपर राशि का विकास हुआ है जिसमें 2 करोड़ 36 लाख 58 हजार के कार्य इलाका पार्षद हरजिन्द्र लाली के कोटे से हुए । सुभाष नगर स्थित सरकारी सी.संैकडरी स्कूल को अपगे्रट करने के लिए 30 लाख 54 हजार 392 रूपये, न्यू सुभाष नगर मिडल स्कूल के निर्माण के लिए 5 लाख 68 हजार 542 रूपये व न्यू सुभाष नगर प्राइमरी स्कूल के लिए 2 करोड़ 79 लाख 461 रूपये विधायक कोटे से जारी किए। लड़कियो को साइिकल भी भेंट किए । इसी वार्ड से अच्छें अंक हासिल कर बाहरवीं कक्षा में उतीर्ण हुई छात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटरी इनाम के तौर पर भेंट की । इस अवसर पर पार्षद हरजिन्द्र लाली,पार्षद कुलदीप जंडा, मोनू खिंडा, एस.पी यादव, राजन धनीस किक्की मल्हौत्रा, मो.खुशबूद्दीन, किरण, जस्सी, कोमल, मास्टर राजिन्द्र सहित अन्य भी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here