Kartarpur(Sukhprit Singh):बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सक्रिय सदस्य चरणजीत सिंह पटियालवीजो कि एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी हैऔर पिछलेलगभग 12 साल सेअपनी अलग अलग पहचान बना कर सभी सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे रहा था जिसे पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है आईजी गुरमीत सिंह चौहान और डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में पटियालवी को डेराबस्सी कस्बे से गिरफ्तार किया गया है गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसारपटियालवी खड़गपुर पश्चिम बंगाल के गुरुद्वारा साहबमैं ग्रंथि बन कर रह रहा थाअपनी पहचान छुपाने के लिए उसने अलग-अलग प्रकार के अपने पहचान पत्र भी बनवा रखे थेपटियालवी की गिरफ्तारी से बहुत से महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैंपटियाली पर 2010 में लुधियाना में तथा 2007 में शिंगार सिनेमा बम विस्फोटों में शामिल होने तथा 2010 में अंबाला में काली माता मंदिर में हुए विस्फोटों में शामिल होने का आरोप है इसके सभी साथियों को 2010 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था परंतु यह पकड़ में नहीं आया था गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने गैंगस्टर ओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए डीजीपी की अध्यक्षता में एक एजीटीएफ का गठन किया है