अवतार हैनरी ने कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी के लिए दर्जन भर बैठकें की

0
154
अवतार हैनरी ने कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी के लिए दर्जन भर बैठकें की
अवतार हैनरी ने कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी के लिए दर्जन भर बैठकें की

Jalandhar(S.K Verma):विधानसभा चुनाव सन्न 2022 को लेकर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी ने अपने सपुत्र विधायक व् कांग्रेस के उम्मीदवार अवतार जूनियर हैनरी के लिए दर्जन भर बैठकें की। हैनरी ने आज वार्ड न 64 के भगत सिंह कॉलोनी,वार्ड न 54 के रास्ता मोहल्ला,वार्ड न 71 के नागरा गांव,वार्ड न 55 के कोट किशन चंद में जनता को सम्बोदित करते हुए कहा इन 111 दिनों में राज्य सरकार जनता और प्रदेश के हित में 100 बड़े काम करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी को काम करने का बहुत कम समय मिला है, लेकिन इतने समय में भी चन्नी सरकार ने बहुत तेजी से काम किए हैं। हैनरी ने कहा की चन्नी सरकार ने दो किलोवाट तक लोड वाले कनेक्शन जिनकी संख्या कुल उपभोक्ताओं की 80 प्रतिशत हैं, उनका बकाया माफ और सात किलोवाट कनेक्शन तक 3 रु प्रति यूनिट बिजली दर कम कर पंजाब की जनता को बड़ी राहत दी है। हैनरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा की केजरीवाल सिर्फ लोगो को झूठे वादों का झांसा देते हैं और कभी भी इन्हे पूरा नहीं करते उन्होंने कहा जनता से वायदे कर मुकरना इनकी पुरानी आदत है तभी लोग इन्हे घोषणा मुख्यमंत्री कहते है। हैनरी ने कहा की पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा मोके पर गए ऐतिहासिक कार्यो को लेकर जनता इस बार फिर कांग्रेस को सेवा का मौका देगी।इस दौरान कांग्रेसी नेता इंदरजीत सिंह नागरा,पार्षद सुशील कुमार,विकास तलवाड़,आशा रानी,पंचम संघा,रजनी तलवाड़,मनदीप कोर,सुमित अरोड़ा,दीपक शर्मा, मिड्डा,जॉनी वडेरा,अजय तलवाड़,शल्लू मिड्डा,सोनी मरवाहा कृतिका मल्होत्रा,शिवानी छाबड़ा,पूजा गोस्वामी,अमरजीत कोर,इकबाल सिंह, अभिनदंन पार्क प्रधान सोरभ कपूर,संजीव आंनद, गुरविंदर नागरा,काला नागरा,भाटिया साहब,सोमनाथ, बलवीर सिंह, राम पाल, पुश प्रीत सिंह, नरेश शर्मा, मणि, गोरा,हरजोत आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here