अवतार जूनियर हैनरी फिर होंगे नार्थ हल्के से कांग्रेस के उम्मीदवार,टिकट घोषित होते ही हजारों की तदाद में कार्यकर्ताओं ने दी हैनरी परिवार को बधाई

0
193
अवतार जूनियर हैनरी फिर होंगे नार्थ हल्के से कांग्रेस के उम्मीदवार
अवतार जूनियर हैनरी फिर होंगे नार्थ हल्के से कांग्रेस के उम्मीदवार

Jalandhar(S.K Verma,Muskan):कांग्रेस हाईकमान ने एक बार फिर जालंधर नार्थ हल्के से युवा विधायक अवतार जूनियर हैनरी को विधानसभा चुनाव सन्न 2022 की टिकट देकर उनपर विशवास जताया है।टिकट मिलने की खबर सुनते ही ढोल धमाके और आतिशबाज़ी चलाते हुए हज़ारों की तादाद में कार्यकर्ता विधायक हैनरी को बधाई देने उनके कार्यलय पहुंचे।हैनरी ने नार्थ हल्के की जनता का हार्दिक धन्यवाद किया और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की पिछली जीत भी नार्थ हल्के की जनता की देन थी और मुझे पूरा विश्वास है की अगली जीत भी उनकी देन ही होगी। उन्होंने कहा पिछले 5 साल के शाशनकाल के दौरान उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ दिन रात एक कर क्षेत्र की और जनता की सेवा की है और हर समय जनता के सुख दुःख में भागीदारी निभाई है। हैनरी ने कहा की नार्थ हल्के की जनता द्वारा दिए गए प्यार की बदौलत हमें इतना बल मिला की हमारा परिवार सदा इनका ऋणी रहेगा उन्होंने कहा सच्चाई और ईमानदारी से बड़ी विरासत कोई नहीं है जो उत्तरी हलके की जनता ने मुझे सौंपी है इसलिए क्षेत्र की जनता और सभी कार्यकर्ताओ का दर्जा मेरे लिए सबसे ऊँचा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेवारी उनके परिवार को सौंपी है मुझे यकीन है की हम पूरी मेहनत ,लगन व पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा के दम से विधानसभा चुनाव में जीत प्राप्त कर नार्थ हल्के की सीट इस बार फिर कांग्रेस की झोली में डालेंगे।इस मोके पर ब्लाक प्रधान समेत पार्षद,पूर्व पार्षद और भारी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे। हैनरी ने अपनी चुनावी पारी सन्न 2017 विधानसभा चुनाव लड़कर शुरू की थी जिसमे उन्होंने 32291 मतों से जीत प्राप्त कर पुरे पंजाब में तीसरे नंबर पर लीड प्राप्त की थी। हैनरी का मानना है की उनकी जीत का श्रय उनके पिता पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी और नार्थ हल्के की समस्त जनता को जाता है जिनकी बदौलत उन्हें चुनाव लड़ने की प्रेरणा और ताकत मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here