जिला प्रशासकीय परिसर जालंधर स्थित पार्किंग के ठेके की नीलामी 8 जुलाई को

0
157

Jalandhar(S.K Verma):

जिला प्रशासकीय परिसर जालंधर स्थित स्कूटर, कार पार्किंग के ठेके की नीलामी 8 जुलाई को हो रही है। जानकारी देते हुए आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ठेके की नीलामी (1-08-2022 से 31-03-2023 तक के लिए) 8 जुलाई 2022 को सुबह 11 बजे अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में उनके अदालती कमरा नंबर 18 ग्रांउड फ्लोर ( दफ्तर डिप्टी कमिशनर )में होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोली देने वाले को बोली लगाने के लिए अपना आवेदन और सिक्योरिटी की रकम का बैंक ड्राफ्ट डीसी-कम-चेयरमैन ओ एंड एम सोसाइटी, जालंधर, डिप्टी कमिश्नर दफ्तर, (नजारत शाखा) कमरा नं 123, पहली मंजिल, जिला प्रशासकीय परिसर में बोली की तारीख से एक दिन पहले जमा करवाना होगा।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि ठेके की आरक्षित बोली 22,74,000 रुपये और जमानत राशि 9,00,000 रुपये है।उन्होंने कहा कि बोली की शर्तें कमिश्नर दफ्तर, (नजारत शाखा)कमरा नं 123, पहली मंजिल, जिला प्रशासकीय परिसर में काम वाले दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक देखी सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here