अश्वनी शर्मा ने गुरु साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरु जी को समर्पित सिक्का तथा डाक टिकट जारी करने पर प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

0
202
अश्वनी शर्मा ने गुरु साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरु जी को समर्पित सिक्का तथा डाक टिकट जारी करने पर प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद
अश्वनी शर्मा ने गुरु साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरु जी को समर्पित सिक्का तथा डाक टिकट जारी करने पर प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

Chandigarh(Shubham Garg):

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा हिन्द की चादर के नाम से विश्व-विख्यात साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली में करवाए गए धार्मिक समागम में भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा  नतमस्तक होने पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक होकर गुरु जी आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा, राजेश बागा, दयाल सिंह सोढ़ी आदि भी उपस्थित थे।

                अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर देश की जनता के साथ मिल कर पूरी श्रद्धा-भावना के साथ गुरु जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इसके तहत जहाँ लाल किला में समापन समारोह करवाया जा रहा है वहीँ पिछले पिछले कुछ महीनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सिक्का तथा डाक टिकट जारी किए जाने पर पंजाब भाजपा तथा पंजाब वासियों की तरफ से धन्यवाद किया और कहा कि हमारे गुरुओं ने हमेशा मानवता तथा मिलजुल कर साथ रहने का संदेश दिया है। पंजाब वासी गुरुओं के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए हमेशा सभी की सहायता तथा देश के लिए मर-मिटने को हमेशा तैयार रहते हैं। शर्मा ने सभी को देश की अखंडता तथा उन्नति के लिए गुरु जी दर्शाए मार्ग पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा ‘विश्व-शक्ति एवं विश्व-गुरु’ बनाने के देखे गए सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here