Chandigarh(Rajeev Sharma):
शिरोमणि पंथ रतन बाबा इकबाल सिंह जी, बडू साहिब वाले के निधन पर पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने गहरा दुःख व शोक प्रकट किया है। शर्मा ने बाबा जी के चरणों में नमन कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा इकबाल सिंह जी द्वारा समाज की भलाई के लिए जो सामाजिक कार्य किए गए हैं, वह अविस्मरणीय हैं। उनके निधन से समाज को कभी ना पूरी होने वाली क्षति हुई है। उनके पंचतत्व में विलीन होने की खबर से उनका हृदय बहुत आहत हुआ है। शिरोमणि पंथ रतन बाबा इकबाल सिंह जी को उनके सामाजिक कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। शिक्षाविद और समाजसेवी बाबा इकबाल सिंह जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को समाज हमेशा याद करेगा।
अश्वनी शर्मा ने बाबा इकबाल सिंह जी के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने लगभग 75 वर्षों तक ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में जनसेवा की। उनके मार्गदर्शन में कलगीधर ट्रस्ट/सोसायटी के अलावा 129 अकाल अकादमी और उत्तर भारत में 2 विश्वविद्यालय शुरू किए गए। उनके ट्रस्ट द्वारा एक चैरिटेबल अस्पताल और 2 नशा-मुक्ति केंद्र भी संचालित किए जा रहे हैं। कलगीधर ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाई जा रही अकाल अकादमियों में महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए और यह प्रयास निरंतर जारी हैं। इन अकादमी में शिक्षा से वंचित ग्रामीण बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। आज इन अकादमी में हजारों वंचित ग्रामीण बच्चों को मुफ्त या रियायती शिक्षा प्रदान की जा रही है। यहां पढ़ने वाले बच्चे न केवल राष्ट्रीय टॉपर बने, बल्कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काम भी कर रहे हैं। यहां तक कि आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी बने हैं। शर्मा ने कहा कि बाबा जी का जीवन तह उनके द्वारा किए गए कार्य हम सभी के लिए सदा प्रेरणादायक थे और रहेंगें।