Chandigarh(Sourabh Mittal):
खालसा पंथ के स्थापना दिवस तथा बैसाखी के पावन अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने छोटे साहिबजादों के शहीदी स्थल गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में एक आम श्रद्धालु की तरह नतमस्तक होकर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। अश्वनी शर्मा ने सभी पंजाब वासियों को खालसा पंथ के सृजन दिवस की तथा बैसाखी के पवित्र पर्व की शुभकामनाएं देते दीं तथा गुरु के चरणों में सरबत के भले की अरदास की। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता, भाजपा दलित नेता गेजा राम आदि भी उपस्थित थे।
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि गुरु साहिब के सबसे छोटे साहिबजादे बाबा फतेह सिंह जी के नाम पर इसका नाम फतेहगढ़ साहिब रखा गया था। दशम पिता श्री गुरु गोबिद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह तथा माता गुजरी जी की चरण छोह प्राप्त महान शहादत वाली यह पवित्र धरती फतेहगढ़ साहिब हम सभी के लिए अति बहुमूल्य व पूजनीय है। यह धरती हर धर्म के लोगों के लिए एक बड़ी आस्था का केंद्र है तथा यहाँ पर नतमस्तक हो कर हर कोई खुद को सौभाग्यशाली मानता है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फ़तेह सिंह जी के शहादत दिवस को समर्पित 26 दिसंबर को हर वर्ष ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाए जाने की घोषणा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली भेंट की है। प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान से आने वाली नौजवान पीढ़ी को च्गोते साहिबजादों की महान शहादत तथा सिख इतिहास के बलिदानों के बारे में जानकारी मिलेगी तथा नौजवान इससे सीख लेंगें।