Jalandhar(S.K Verma):थाना न:1 की पुलिस ने हथियारों के बल पर मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने बताया एसआई नरेंद्र मोहन को त्रिलोकी नाथ निवासी गांव नगरा जालंधर ने शिकायत दर्ज करवाई सुबह करीब 10 बजे अपने निजी काम से अशोक विहार नजदीक वेरका मिल प्लांट गया था जहां कुछ नौजवानों ने जबरदस्ती हथियारों के बल पर उसका मोबाइल फोन व जेब से नगदी लूटकर फरार हो गए। जिस पर तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान नरिंदर गग्गी पुत्र महिंदर पाल मोहित भिंडा पुत्र सोमनाथ दोनों निवासी चक जिंदा अशोक विहार जलंधर के तौर पर बताई गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से छीना हुआ मोबाइल फोन नकदी व वारदात में प्रयुक्त किया गया चाकू बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी नरिंदर गग्गी के ऊपर पहले भी विभिन्न मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना न:1 में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।