धरती पर माता-पिता भगवान का दूसरा रूप -विधायक हैनरी

0
235
धरती पर माता-पिता भगवान का दूसरा रूप -विधायक हैनरी
धरती पर माता-पिता भगवान का दूसरा रूप -विधायक हैनरी

Jalandhar(S.K Verma):शिव गुग्गा मंदिर सोसाईटी रेरू गांव की और से जागरण बड़े ही धूमधाम से करवाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने ने महामाई के चरणो में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अफसर पर हैनरी ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कहा की माता पिता धरती पर भगवान का दूसरा रूप है उन्होंने कहा जिस प्रकार हम भगवान की पूजा और मंदिर में सेवा करते है उसी प्रकार हमें अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होगा ।उन्होंने नोजवानो को नशे आदि से दूर रहकर अपने धर्म के मार्ग पर चलने की अपील भी की। सभा के सभी सदस्यों ने विधायक हेनरी को माता की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। इस जागरण में कांग्रेसी नेता विजय भाटिया ,बसंत सिंह,सोमनाथ,धीरज,रवि अशोक सिद्धू,नीरज शर्मा,मोंटी शर्मा,चमकौर सिंह,सुबाष शर्मा,जगदीश सूद,अशोक सिद्धू,जोगिन्दर कुमार आदि उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here