भाजपा सरकार बनने पर ऐ.एन.एम्. कार्यकर्ताओं की सरकार से बातचीत करवा कर जायज मांगें की जाएँगी पूरी: अलका शर्मा

0
156
भाजपा सरकार बनने पर ऐ.एन.एम्. कार्यकर्ताओं की सरकार से बातचीत करवा कर जायज मांगें की जाएँगी पूरी: अलका शर्मा
भाजपा सरकार बनने पर ऐ.एन.एम्. कार्यकर्ताओं की सरकार से बातचीत करवा कर जायज मांगें की जाएँगी पूरी: अलका शर्मा

Amritsar(Rajeev Sharma):

भाजपा महिला मोर्चा, अमृतसर की जिला अध्यक्ष अलका शर्मा ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की गाड़ी से गंभीर रूप से घायल हुई एएनएम कार्यकर्ता अमनदीप कौर का अस्पताल पहुँच कर हाल-चाल पूछा, जिनका सिविल अस्पताल अमृतसर में ईलाज चल रहा है। अमनदीप कौर ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका शर्मा को बताया कि वह और उनके साथी अपनी मांगों को लेकर डेढ़ महीने से सिद्धू साहब से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिद्धू साहब ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया। सिद्धू साहब की पत्नी भी उनकी टीम से हैं, लेकिन उन्होंने भी मिलने से इनकार कर दिया। जब सिद्धू साहब का काफिला निकल रहा था तब अमनदीप कौर ने के बार फिर सिद्धू साहब से बात करने की कोशिश की, तो सिद्धू की सुरक्षा में लगे कर्मियों ने उसे तथा उनकी महिला साथियों को धक्के मार कर पीछे हटा दिया, जबकि ये सभी महिला कार्यकर्ता सिद्धू साहब से शांति से बात करना चाहती थीं।

          अमनदीप कौर ने कहा कि जब उन्होंने सिद्धू साहब से दोबारा बात करने की कोशिश की तो सिद्धू साहब की कार ने उन्हें साइड से टक्कर मार दी, जिससे वो दूर जा गिरीं और गंभीर जख्मी हो गई। महिला साथियों ने उसे उठाया और अस्पताल ले गए, जहाँ उनके इलाज में भी देरी की गई। उन्होंने बताया कि आज तक न तो कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और न ही उनकी पत्नी ने उनका हाल जानने की कोशिश की।

          अलका शर्मा की घायल अमनदीप कौर को भाज्र्तीय जनता पार्टी की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उनके संघर्ष में उनका साथ देने का भी आश्वासन दिया। अलका शर्मा ने कहा कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर वो संघर्षरत्त ऐ.एन.एम्. कार्यकर्ताओं की सरकार से बातचीत करवा कर उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। अलका शर्मा के साथ इस अवसर पर मैडम बलजीत कौर, मंजीत चंडोक, सुरिंदर कवल, विजेता डोगरा, जसबीर कौर आदि मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here