Jalandhar(S.K Verma):अगर आप एक ही दुकान पर जाकर पूरे घर को सजाना चाहते हैं तो वह दुकान है जेल लिंक रोड (पटेल चौक के पास) पर स्थित श्री कृष्ण फर्नीशिंग। दुकान के मालिक साहिल ने बताया कि उनका परिवार कई सालों से इस कारोबार से जुड़ा है और अब हमने लिंक रोड पर दुकान खोली है। शोरूम में ब्रांडेड गद्दे, पर्दे, बैड शीट्स मार्केट से कम रेट पर बेचे जा रहे हैं। साहिल ने बताया कि यहां सामान बेचने के अलावा वे ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं भी मुहैया करवाते हैं जैसे कि अगर किसी ने सोफे बनाने हैं तो वे लेबर को घर भिजवाने का प्रबंध करते हैं। साहिल ने बताया कि प्रतियोगिता के इस दौर में वही ब्रांड टिकेगा जोकि लोगों के विश्वास पर खरा उतरेगा और हमारी कोशिश है कि हम उस विश्वास पर खरा उतरें। साहिल ने बताया कि उनके परिवार के साथ सालों से कारीगर जुड़े हैं और कुछ कारीगरों तो कई पीढिय़ों से उनके साथ काम करते हैं। पुराने ग्राहकों की लिस्ट भी बहुत लंबी है। साहिल ने बताया कि उन्हें विदेश जाकर किसी दूसरे देश के लिए काम करने से बेहतर लगता है यहां रहकर काम करना