Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न 2 के बाबा मोहन दास नगर में कांग्रेस की बैठक क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी की अगुवाई में हुई। बैठक के दौरान विधायक हैनरी ने इलाका निवासियों का धन्यवाद किया और अपने संबोदन में कहा की जनता की सेवा से उन्हें खुशी मिलती है और कहा कि जनता ने जिस कार्य के लिए उन पर विश्वास जताया था वह इलाके में करवाकर उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा उत्तरी हल्का सदा खुशहाल हो और वहां हर सुविधा मुहैया करवाई जाए, इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं । विधायक ने कहा नार्थ हल्के को विकास और खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाये जा रहे है समाज के गरीब एवं कमजोर तबको को उत्तम श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए स्मार्ट स्कूलों की स्थापना की जा रही है। क्षेत्र के हर वार्ड में पीने के पानी के लिए नए ट्यूबवेल, नई सड़के, और एल ई डी लाइटे लग रही है और क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त व् हरियाली के लिए पेड़ पौधे भी लगाए जा रहे है। अंत विधायक ने कहा की नार्थ हल्के को खूबसूरत बनाने के लिए उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस दौरान इलाका वासियों ने विधायक हैनरी का आभार व्यक्त कर उन्हें दोबारा विधायक बनने की ख़ुशी में सम्मानित भी किया।इस बैठक में कांग्रेसी नेता सुखदेव सिंह बाठ,युवा कांग्रेस नेता गौरव शर्मा नोनी,जस्सी सलेमपुर,आशु शर्मा,गौरव भंडारी,सरदार हिम्मत सिंह,रणदीप शर्मा,अवतार भुललर,हरभजन सिंह,नरेश शर्मा,ए के सिंह उपस्थित रहे