अकाली दल के 10 सीनियर उपप्रधान,25 उपप्रधान,25 महामंत्रियों ने भाजपा को ज्वाइन किया

0
154
अकाली दल के 10 सीनियर उपप्रधान,25 उपप्रधान,25 महामंत्रियों ने भाजपा को ज्वाइन किया
अकाली दल के 10 सीनियर उपप्रधान,25 उपप्रधान,25 महामंत्रियों ने भाजपा को ज्वाइन किया

Ludhiana(Narinder Shukla):

भाजपा लुधियाना जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल की अध्यक्षता में हाल ही में अकाली दल के सिनियर नेता गुरदीप गोशा जो भाजपा में शामिल हुए थे उनकी प्रेरणा व भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी की लोक हितेषी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा के स्थानीय जिला कार्यालय घंटा घर में अकाली दल के 10 सीनियर उपप्रधान,25 उपप्रधान,25 महामंत्रियों ने भाजपा को ज्वाइन किया।


इस मौके पर भाजपा के महामंत्री कांतेन्दु शर्मा,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,पूर्व पार्षद इन्दर अग्रवाल,मनिंदर सिंह,परमिंदर सिंह गुजराल,परमजीत सिंह गबर,तजिंदर सिंह सोनू,कर्मवीर सिंह दुगरी,गगनदीप सिंह मन्नी,गोल्डी शर्मा,मलकीत सिंह सेठी,प्रभजीत सिंह पंधेर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here