Jalandhar(S.K Verma):
कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए स्टाफ की टीम ने बीते दिनों में बस्ती शेख में हुए गोली कांड के मुख्य आरोपी अजय पाल सिंह निहंग को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी जसकिरण सिंह तेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार करीब 4:00 बजे सचिन वासी बस्ती शेख अपने दोस्त माटू के पास पेमेंट का चेक लेने गया था। जहां पर अजय पाल मौजूद था। जिसने उसके साथ लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया और उसकी सोने की चेन लेकर फरार हो गया। इसके बाद सुमित अपने साथियों को इस घटना के बारे में बता रहा था कि तभी अजय पाल अपने साथी रूपलाल के साथ वहां आ गया और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुमित ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआईए के प्रभारी भगवंत सिंह और उनकी टीम ने आरोपी अजय पाल को पिस्टल और 4 जिंदा कारतूसो सहित काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी अजय पाल सिंह निहंग के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस में कई संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के ऊपर आईपीसी की धारा 307, 379 बी और असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था।