नार्थ हल्के में आप के बाद भाजपा को लगा तगड़ा झटका

0
236
After the AAP in the North lightly, the BJP suffered a major setback.
After the AAP in the North lightly, the BJP suffered a major setback.

भाजपा के सीनियर नेता सतीश धीर ने अपने समर्थकों सहित भाजपा छोड़ हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस में की वापिसी

जालन्धर (एस के वर्मा ):-

नार्थ हल्के में कांग्रेसी उम्मीदवार व् विधायक अवतार जूनियर हैनरी की स्तिथ और मजबूत हो रही है गत दिवस आप पार्टी के नार्थ हल्के के इंचार्ज जोगिंदरपाल शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद आज भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब भाजपा के सीनियर नेता सतीश धीर ने अपने समर्थको सहित भाजपा को छोड़ कर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस में वापिसी कर ली।इस मोके पर कांग्रेस में शामिल हुए सतीश धीर ने हैनरी के कार्यलय में केक काट कर अपना जन्मदिवस भी मनाया। सतीश धीर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की उत्तरी क्षेत्र के विधायक जूनियर अवतार हैनरी जिस प्रकार से क्षेत्र का विकास करवाया है और युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है उनके नेतृत्व और उससे प्रभावित होकर उनके मार्गदर्शन को लेकर वह अपने परिवार और साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो रहे है उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा की भाजपा में शामिल होना उनकी सबसे बड़ी भूल थी। उन्होंने कहा भाजपा ने पहले युवाओं से रोजगार छीनने का काम किया और देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसानों की जमीन पर यह हमला किया है इनकी गलत नीतियों से आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है जिससे आज पंजाब की जनता इन्हे मुँह नहीं लगाएगी . उधर हैनरी ने सतीश धीर को जन्मदिवस की बधाई दी और कांग्रेस में घर वापिसी करने पर उनके साथियों सहित उनका हार्दिक स्वागत किया। हैनरी ने कहा की सतीश धीर एक सूझवान नेता है और उन्होंने यह यकीन दिलाया की कांग्रेस में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।हैनरी ने कहा आज भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश और प्रदेश का हर वर्ग आहत है। उन्होंने कहा भाजपा दिन प्रतिदिन अपना जनाधार जनता के बीच से खो रही है। अंत हैनरी ने कहा जिस तरह दूसरी पार्टियों के नेता व् कार्यकर्ताओ कांग्रेस में शामिल हो रहे है उससे यह स्पष्ट है की इस बार भी विधानसभा चुनाव सन्न 2022 में नार्थ हल्के में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी। इस दौरान पार्षद पति कुलदीप भुल्लर,पार्षद पति सलिल बाहरी,दर्शन कपूर टिल्लू,राकेश कपूर टिल्लू,दीपक शर्मा ,रोक्की चौहान,मानव कुमार,मनु कपूर,नन्नू धीर,वरुण धीर,सुमित बेरी,पवन कपूर गोरा,अश्वनी गुप्ता,हैप्पी सागर,शुभम चौहान,काकू मोदी,सुनील बब्बू, संजू नारंग,राजकुमार शर्मा,नरिंदर नूरी,बोब्बी बहल,सतीश रलहन,तसीश जोशी,लव गुलाटी आदि भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here