अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने ए.ई.ओज को खर्च रजिस्टर के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज़ों के बारे उम्मीदवारों को जानकारी देने के आदेश दिए

0
166
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने ए.ई.ओज को खर्च रजिस्टर के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज़ों के बारे उम्मीदवारों को जानकारी देने के आदेश दिए
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने ए.ई.ओज को खर्च रजिस्टर के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज़ों के बारे उम्मीदवारों को जानकारी देने के आदेश दिए

Jalandhar(S.K Verma):ज़िले में पंजाब विधान सभा मतदान -2022 लड़ने वाले उम्मीदवारों को उनके चुनाव खर्च सम्बन्धित मुकम्मल लेखा -जोखा तैयार करने में सुविधा देने के मंतव्य के साथ ज़िला प्रशासन की तरफ से आज सहायक खर्च निगरानो और लेखा टीमों के लिए एक प्रशिक्षण सैशन करवाया गया प्रशिक्षण सैशन की अध्यक्षता करते ज़िला नोडल अधिकारी खर्च निगरान सेल -कम अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) जसप्रीत सिंह ने बताया कि ज़िले के सभी 9विधान सभा हलकों में 20 फरवरी को मतदान हुआ था और वोटों की गिनती निर्विघ्न और शांतिपूर्वक पूरा लेने के उपरांत 10 मार्च को नतीजों का एलान किया गया था। उन्होंने बताया भारतीय चुनाव आयोग के आदेशों अनुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तरफ से ज़िला चुनाव अधिकारी के पास चुनाव खर्च का पूरा लेखा जमा करवाया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि उम्मीदवारों को खर्च रजिस्टर के साथ चुनाव खर्च सम्बन्धित अबस्ट्रैकट स्टेटमैंट ज़िला चुनाव अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। इस काम में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए चुनाव हलका अनुसार नियुक्त सहायक खर्च अबज़रवरो (ए.ई.ओज़) और लेखा टीम के सदस्यों को अपेक्षित प्रशिक्षण प्रदान दिया गया है अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 4अप्रैल 2022 को उम्मीदवारों के खर्च रजिस्टरों का खर्च टीमो की तरफ से मेन्टेन किये शैडो अबज़रवेशन रजिस्टरों के साथ अंतिम मिलान किया जाना है। उन्होंने सहायक खर्च निगरानो को कहा कि नामज़दगी भरने से ले कर गिनती वाले दिन तक उम्मीदवार की तरफ से ख़र्च किये गए हर पैसे के मुकम्मल लेखे को यकीनी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को खर्च रजिस्टर के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेज़ों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाये ,जिससे अकाउँट रीकनसाईलेशन बैठक में किसी किस्म की कठिनाई पेश न आए। इस मौके चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कानून्नगो राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here