Jalandhar(S.K Verma):
मॉडल टाउन में बीते दिनों में रात्रि के समय (BMW) की लूट करने वाले हर्षदीप सिंह (उर्फ हर्ष), राज करण सिंह (उर्फ बंटी) को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एडीसीपी 2 एसीपी व थाना न: 6 के प्रभारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों ने इन आरोपियों से (BMW) कार को भी बरामद कर लिया है।बताया कि पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला है कि गाड़िया लूटने का काम नशों के लिए करते है।यह दो सगे भाई है और एक इनका चचेरा भाई जरकरण सिंह (उर्फ बल्लू) भी लूट की वारदातों में शामिल है। हालांकि वह घायल है जिसका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।व पकड़े गए आरोपी हर्षदीप का परिवार कैनेडा में रहता है। पकड़े गए 2 आरोपी अमृतसर के रहने वाले है। जबकि 3 आरोपी जगदेव कलां थाना चढेर का रहने वाला है लूट की गाड़ी को भले ही 10 पहले ही बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपियों की तालाश जारी थी। अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले को ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार करके सफलता हासिल की है।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है।पुलिस पार्टी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले को ट्रेस कर आरोपियों को गिरफ्तार करके सफलता हासिल की है।