नार्थ हल्के में आम आदमी पार्टी को झटका,आप की सीनियर नेत्री निशा भगत साथियों सहित हैनरी की अगुवाई में हुई कांग्रेस में शामिल

0
253
आप की सीनियर नेत्री निशा भगत साथियों सहित हैनरी की अगुवाई में हुई कांग्रेस में शामिल
आप की सीनियर नेत्री निशा भगत साथियों सहित हैनरी की अगुवाई में हुई कांग्रेस में शामिल

Jalandhar(S.K Verma):हल्का उत्तरी विधानसभा में आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब आम आदमी पार्टी की सीनियर नेत्री अपने साथियो सहित पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई। शामिल हुई निशा भगत ने कहा की जिस तरह से विधानसभा चुनाव सन्न 2022 के लिए आम आदमी पार्टी टिकेटें बेच रही है उससे पंजाब के हर आदमी का भरोसा आम आदमी पार्टी से उठ रहा है। उन्होंने बताया की आम आदमी पार्टी की और से सन्न 2018 में वार्ड न 65 से नगर निगम चुनाव लड़ा था और उन्हें 560 मतें प्राप्त हुई थी ।निशा भगत ने कहा की जिन्होंने पिछले 5 वर्षो में आम आदमी पार्टी के प्रति पूरी वफादारी से सेवा की थी वह सब घर बैठे है और चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने पैराशूट उम्मीदवार घोषित कर कार्यकर्ताओं का मनोबल चकनाचूर किया है इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहा । हैनरी ने शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया और कहा की कांग्रेस एक सेकुलर पार्टी है यहाँ किसी भी धर्म ,जात -पात आदि की आड़ में राजनीति नहीं की जाती। उन्होंने कहा मातृ शक्ति के बिना पार्टी और समाज संगठन का प्रत्येक काम अधूरा रहेगा और कहा महिलाओं को भी समाज की राजनीतिक ताकत मजबूत करने के लिए आगे आने जरूरत है।अंत पूर्व मंत्री हैनरी ने शामिल हुए नेताओं को यह आश्वासन दिया की पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जायेगा और सुख दुःख में वह सदा उनके साथ खड़े रहेंगे। इस अफसर पर ब्लाक प्रधान दीपक शर्मा,जगजीत सिंह लक्की,पार्षद बब्बी चड्ढा,युवा नेता गौरव शर्मा नोनी,डा इंदरजीत मरवाहा,लक्की घई,पंकज वर्मा,रोक्की चौहान,मनीष राजपूत,अजय चौहान,दीपक भगत,टोनी सेठी,पारस अरोड़ा, प्रवीण राजा,मोनू पटियाल,मोहित अरोड़ा आदि उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here