Kapurthala(Sukhprit Singh):कपूरथला के सदर बाजार में विष्णु ज्वेलर्स नाम की दुकान पर जालंधर डिवीजन नंबर 1 की टीम ने छापा मारा पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले हमने एक चोर को काबू किया था जिस ने पूछताछ में यह खुलासा किया कि उसने इस सुनार की दुकान पर चोरी का माल बेचा है इसीलिए वह इस दुकान पर चोरी का माल बरामद करने के लिए तलाशी लेने पहुंचे हैं परंतु पुलिस के पहुंचते ही वहां पर कपूरथला हल्के की आप इंचार्ज मंजू राणा भी पहुंच गई और उन्होंने पुलिस को सुनार की दुकान पर कोई भी कार्यवाही करने से रोक दिया तथा उन्हें अच्छे से खरी-खोटी भी सुनाई मैडम मंजू राणा और पुलिस के बीच में जमकर बहस हुई तथा इसी बहस के दौरान मंजू राणा ने पुलिस को चोर कह कर धमकी तक दे डाली जबकि पुलिस का यह कहना है कि उनके पास इस दुकान की जांच के लिए सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं परंतु आप नेता पुलिस की कार्यवाही में दखलअंदाजी कर रही हैं परंतु आप नेता मंजू राणा ने पुलिस की एक नहीं सुनी और उन्हें कोई भी कार्यवाही किए बिना ही वापस जाने को मजबूर कर दिया और सुनार की दुकान बंद करवा कर दुकानदार को भी घर भेज दिया जालंधर पुलिस को बिना कोई कार्यवाही किए खाली हाथ ही लौटना पड़ा इस जबरदस्त विवाद के चलते आप नेत्री मंजू राणा एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं क्योंकि इस बार यह विवाद का मामला भी तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है