Jalandhar(S.K Verma):कोविड 19 के सख्त आदेश के अनुसार प पंजाब सरकार की तरफ से शहर के निवासियों को डिप्टी कमिश्नर की तरफसे कुछ आदेश जारी की गई थे जिसमें जिम बंद करने के आदेश दिए है वही पंजाब सरकार के नियमों की धज्जियों को उड़ाते हुए कांग्रेस पार्टी की तरफ से राज नगर इलाक़े में एक पार्क में जिम के लिए नया सामान पहुँच गया।जिस का कुछ दिनों में उद्घाटन करना था इस कि जानकारी मिलते हुए वेस्ट हल्का से आम आदमीं पार्टी के उमीदवार शीतल अंगुराल को पता चला की पंजाब सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाने वालो के खिलाफ विरोध करने के साथ उनकी शिकायत चुनाव आयोग को भी की। जानकारी देते हुए शीतल ने आरोप लगाया कि इलाक़े के राजनीतिक लोगों ने ये जिम का सामान भेजा है। बता दें कि बस्ती बावखेल में राज नगर मधुबन पार्क में लोगों को खुश करने के लिए कोड ओफ़ कांडक्ट लागू होने के बावजूद भी लोगों को ख़ुश करने और वोट लेने के लिए कर रहे है।