Jalandhar(S.K Verma):आम आदमी पार्टी जालंधर सेंट्रल हल्के के उमीदवार की घोषणा होने के बाद रमन अरोड़ा का मान-सम्मान करने के लिए समर्थकों ने ज्योति चौंक के पास उनका भव्य स्वागत किया उनको पुष्प माला पहनाकर चुन्नी देकर उनका सम्मान किया रमन अरोड़ा ने समर्थकों का धन्यवाद करने के बाद कहा कि केजरीवाल सरकार ने उनको जो जिम्मेदारी दी है वह उनको अपने तन मन धन के साथ निभाएंगे और सेंट्रल की सीट जीत कर केजरीवाल जी की झोली में डालेंगे टिकट घोषणा के बाद रमन अरोड़ा जी ने अपने समर्थकों के साथ सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर माथा टेका और उसके बाद गुरुद्वारा सेंट्रल टाउन दीवान अस्थान में माथा टेक कर अपनी अरदास लगवाई इस मौके पर रमन अरोड़ा के साथ महिलाए, बजुर्ग, व भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे