Kartarpur(Sukhprit Singh):आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में धमाकेदार जीत प्राप्त की थी बहुत से बड़े बड़े महारथियों को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने धराशाई कर दिया था बड़े-बड़े दिग्गज नवजोत सिद्धू सुखबीर सिंह बादलतथा ऐसे ही अन्य कई नेताओं को आप नेताओं ने चारों खाने चित कर दिया थाजब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से लेकर अब तक भगवंत मान की अगुवाई वाली इस सरकार पर विरोधी खूब हमले कर रहे हैंबहुत सी बातें हैं जैसे पंजाब पुलिस पर नेताओं का प्रभाव एसवाईएल का मुद्दा अमन कानून का मुद्दा बिजली का मुद्दा ,आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ना होने की वजह से बहुत सी जगह पार्टी खुलकर अपना पक्ष नहीं रख पा रही थीइसी वजह सेआज आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी एक 28 प्रवक्ताओं की नई फौज तैयार की गई हैऔर इस फौज का मुख्य प्रवक्ता मालविंदर कांग को बनाया गया हैअन्य बहुत से विधायकों तथा दिग्गजों को हराने वाले नए बने विधायकों को भी प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई हैताकि विरोधियों द्वाराकिए जा रहे गलत प्रचार का जवाब दिया जा सके



