Jalandhar(S.K Verma):पंजाब में विधानसभा चुनावो से पहले आम आदमी पार्टी में काफी दिक्कतो का सामान करने पर आज आम आदमी पार्टी ने जालन्धर से ‘आप’ नेता डा. शिव दयाल माली समेत 4 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है क्योंकि इन वर्करों ने आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी राघव चड्ढा पर जालंधर नॉर्थ हल्के से दिनेश ढल्ल और सैंट्रल हल्के से रमन अरोड़ा को पैसे देकर टिकट देने के आरोप लगाए गए थे और इतना ही नहीं इन वर्करों ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया था जिसके बाद ये वर्कर आम आदमी पार्टी के विरुद्ध हो गए थे। इसी के चलते पार्टी ने इन बागी नेताओं व वर्करों को पार्टी से बाहर निकालने का फैसला किया है। बता दें कि राघव चड्ढा को उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था और जालंधर प्रैस क्लब में आपस में ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छितरों-छितरी होकर एक-दूसरे की पिटाई करते नजर आए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इसके बाद आम आदमी पार्टी के डा. शिव दयाल माली सहित अन्य नेताओं ने बगावत शुरू कर दी थी।

