आपी चैरिटेबल हॉस्पिटल के नजदीक स्थित कर्व्स फिटनेस हब जिम में लगी भयानक आग

0
323
आपी चैरिटेबल हॉस्पिटल के नजदीक स्थित कर्व्स फिटनेस हब जिम में लगी भयानक आग
आपी चैरिटेबल हॉस्पिटल के नजदीक स्थित कर्व्स फिटनेस हब जिम में लगी भयानक आग

Kartarpur(Sukhprit Singh):आपी चैरिटेबल हॉस्पिटल के नजदीक स्थित कर्व्स फिटनेस हब मैं गत रात्रि भयानक आग लग गई जिससे जिम में भारी क्षति हुई जिम के मालिक जस्सी चाहल के अनुसारसुबह के3:00 बजे के करीब उन्हें जिम के साथ रहने वाले एक पड़ोसी का फोन आया जिस ने बताया कि जिम में से धुआं निकल रहा है आग लगी हुई है पता चलते ही जिम के मालिक फटाफट जिम पहुंचे वहां देखा कि जिम में जाना आग लगी हुई है उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक सिम का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है जिनके मालिक के अनुसार दो एलईडी म्यूजिक सिस्टम इनवर्टर एक कंप्यूटर कैमरा दो एसी फर्नीचर दो ट्रेडमिल मशीनें दो क्रॉस ट्रेनर तथा अन्य कई मशीनें तथा कीमती सामानआग से जलकर खाक हो गया करतारपुर के विधायक बलकार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जिम मालिक जस्सी चाहल के अनुसार उनका लगभग 35 से 40 लाख रुपए का नुकसान हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here