Kapurthala(Gaurav Maria):
अखिल भारतीय कॉंग्रेस सेवा दल के आदेशानुसार आज पंजाब कांग्रेस भवन चंडीगढ़ मे पंजाब प्रभारी ठाकुर बलविंदर सिंह सम्भयाल जी के दिशानिर्देशों पर पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस सेवा दल की एक विशेष बैठक का आयोजन पंजाब अध्यक्ष श्री निर्मल कैडा जी की अध्यक्षता मे किया गया उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष वा माझा दोआबा जोन के प्रभारी सुभाष भार्गव भी उपस्थित रहे,बैठक का उदेश्य 2022 के पंजाब विधान सभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूती प्रदान करना था , उपरोक्त पदाधिकारियों के इलावा बैठक मे दिल्ली से आए चुनाव प्रबंधक प्रभारी विषनु कुमार , पंजाब महिला प्रभारी ज्योति खन्ना ,प्रदेश महिला सेवा दल अध्यक्ष सुखजीत कौर सुखी,प्रदेश यंग ब्रिगेड प्रभारी श नरेंद्र भाटी , प्रदेश यंग ब्रिगेड अध्यक्ष प्रिंस रसरानिया के इलावा प्रदेश महासचिव चरण कमल धीमान, सचिव ओम प्रकाश खिची , वरिष्ट नेता ठाकुर साहब सिंह , लीला वर्मा, रनजीत सिंह ,रमेश कुमार तथा जिला अध्यक्ष सतपाल लाली लुधियाना, गुलशन कुमार पठानकोट, योगराज शर्मा अमृतसर के इलावा महिला सेवा दल एवं यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी शामिल थे
बैठक मे महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से 2022 के विधान सभा चुनाव को तेज गति प्रदान करने हेतु पंजाब के तीनों जोन मे चुनाव प्रबंधन नियत्रण कक्ष ( Election Control Room ) स्थापित करके संगठन को पहले से भी तेज गति प्रदान करने के लिए शुरुआत मे जालंधर मे Control Room स्थापित किया जाएगा