Jalandhar(S.K Verma):विधानसभा 2022 सेंट्रल हल्का के उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया ने अपने क्षेत्र में अपनें समर्थकों की भारी भीड़ के साथ घर-घर जा कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की l कालिया ने कहा की लोगों ने पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस के भ्रष्ट राज में जो संताप भुगता है अब उससे निकलने का समय आ गया है l उन्होंने कहा की धक्का-राज अब खत्म होगा और भाजपा के नेतृत्व में एक नए पंजाब का उदय होगा l उन्होंने कहा की पंजाब में भाजपा की सरकार जात-पात, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार लोगों को सुशासन प्रदान करने जा रही है l