मतगणना से 2 दिन पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया राणा v/s राणा पर नया फैसला

0
165
मतगणना से 2 दिन पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया राणा v/s राणा पर नया फैसला
मतगणना से 2 दिन पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया राणा v/s राणा पर नया फैसला

Kapurthala(Gaurav Maria):

राणा गुरजीत सिंह की मुश्किलें हटने का नाम नहीं ले रही है क्यूंकि राणा गुरजीत की राजनितिक प्रतिद्वंदी रिटायर्ड जज मंजू राणा हाथ धोकर राणा गुरजीत सिंह के पीछे पड़ चुकी है माननीय हाईकोर्ट ने आज मंजू राणा के केस में नया फैसला सुनाते हुए कपूरथला के एसएसपी को डायरेक्शन दी है कि वह तीन हफ्तों के अंदर मंजू राणा की शिकायत पर स्पीकिंग ऑर्डर दे।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार पूर्व जज मंजू राणा द्वारा दशहरे के दिन जब केबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह को पानी ऑफर किया गया था तब उनका आरोप है कि राणा गुरजीत सिंह की ओर से उन्हें कलरफुल रिमार्क्स पास किए गए थे जिसकी एक शिकायत उन्होंने थाना सिटी में दर्ज कराई थी लेकिन उस पर थाना सिटी द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर मंजू राणा ने माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद माननीय हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर के द्वारा आदेश आदेश जारी करते हुए, एसएसपी कपूरथला और एसएचओ थाना सिटी को डायरेक्शन दी है कि मंजू राणा की शिकायत पर 3 हफ्ते के भीतर स्पीकिंग ऑर्डर दिए जाएं। मंजू राणा की तरफ से कपूरथला कि सीजेएम कोर्ट में भी राणा गुरजीत सिंह के के खिलाफ इसी तरह की एक और शिकायत पर आज मंजू राणा की तरफ से अपनी गवाही दर्ज करवा दी गई है और उस केस की अगली सुनवाई 28 मार्च को रखी गई है.अब देखना ये होगा आने वाले दिनों में माननीय अदालत क्या फैसला सुनाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here