

Kartarpur(Sukhprit Singh):16 किसान संगठनों ने बलबीर सिंह राजेवाल की अध्यक्षता वाले संयुक्त समाज मोर्चा को छोड़ने की घोषणा की है इन सभी 16 किसान संगठनों का कहना है कि और msp गरंटी कानून के लिए ही लड़ाई लड़ेंगेगौरतलब है कि किसान आंदोलन खत्म होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा में 22 किसान संगठनों में से 9 संगठन राजनीति में आने को तैयार हुए थे बलवीर सिंह राजेवाल की अध्यक्षता में संयुक्त समाज मोर्चा ने चुनाव लड़ा और करारी हार का सामनाकिया चुनावों में पटखनी खाने के बाद अब 16 किसान संगठनों ने संयुक्त समाज मोर्चे को छोड़ने की घोषणा करके एक और बड़ा झटका दे दिया है किसान नेता मनजीत सिंह राय की अध्यक्षता में 16 किसान संगठनों ने बैठक बुलाई थी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब वह संयुक्त समाज मोर्चा के साथ और नहीं चल पाएंगे अब यह लोग एमएसपी गारंटी को लेकर 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलने वाली एसकेएम की मुहिम का हिस्सा बनेंगे