

Jalandhar(S.K Verma):12 से 14 वर्ष के बच्चों के सौ प्रतिशत कोविड टीकाकरण को यकीनी बनाने के उदेशय के साथ ज़िला प्रशासन जालंधर की तरफ से स्कूलों के साथ तालमेल करने के लिए 126 सिविल नोडल अधिकारी नियुक्त किये है,जिससे ज़िले में पड़ती सब डिवीजनों अधीन आते स्कूलों में इस आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों को वैकसीनेशन के अंतर्गत कवर किया जा सके डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने सभी एस डी एम और नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते बताया कि ज़िले के 1465 सरकारी और प्राईवेट स्कूलों के लिए 126 सिविल नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है,जिससे 12 से 14 साल उम्र वर्ग के बच्चों को टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने आगे बताया कि टीकाकरण को उचित ढंग के साथ चलाने के लिए सब डिविज़न जालंधर -1के 434 स्कूलों के लिए 35 सिविल नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। इसी तरह सब डिविज़न जालंधर -2के 364 स्कूलों के लिए 29, नकोदर के 164 स्कूलों के लिए 17, फ़िल्लौर के 306 स्कूलों के लिए 25 और शाहकोट के 197 स्कूलों के लिए 20 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस आयु वर्ग के 68394 लाभपातरियों में से अब तक ज़िले में से कुल 23162 का टीकाकरण किया जा चुका है। डिप्टी कमिश्नर ने सभी एस डी एम को आदेश दिए कि वह अपने -अपने अधिकार क्षेत्रों में पड़ते स्कूलों में सम्बन्धित नोडल अधिकारियों के सहयोग के साथ किशोरो सहित 12 से 14 वर्ष वर्ग के योग्य लाभपातरियों के टीकाकरण में तेज़ी लाए ,जिससे सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य जल्दी से जल्दी प्राप्त किया जा सके। घनश्याम थोरी ने आगे बताया कि ज़िलें के सभी प्राईवेट स्कूलों को पत्र जारी करके अपने 12 से 14 वर्ष वर्ग के विद्यार्थियों के टीकाकरण को यकीनी बनाने के लिए भी कहा गया है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बच्चों को वायरस के बुरे प्रभाव से बचाने के लिए वैक्सीन लगाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने बच्चों के माता -पिता को अपने बच्चों का टीकाकरण करवाने के लिए आगे आने की अपील भी की। वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) आशिका जैन, सभी एस.डी.एम और नोडल अधिकारी मौजूद थे।