नगर निगम चुनाव की वोटर सूचियों की त्रुटियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में शिष्टमंडल ने डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात कर सौंपा मांगपत्र

अमृतसर, 20 नवंबर : गुरुनगरी में आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम चुनाव की वोटर सूचियों में पाई गई त्रुटियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने डिप्टी कमिश्नर अमृतसर श्रीमति साक्षी साहनी से मुलाकात कर उन्हें इस विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। इस शिष्टमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के साथ जिला महासचिव सलिल कपूर, गुरप्रताप सिंह टिक्का, डॉ. राम चावला, अमन ऐरी, एडवोकेट लवली शर्मा, आशीष महाजन आदि शामिल थे।

हरविंदर सिंह संधू ने इस संबंध में जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते  हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी द्वारा प्राप्त की नई वोटर सूचियां, जिसमें 21-10-2023 तक वोट डालने का अधिकार प्राप्त करने वाले वोटरों के नाम प्रकाशित किये गए हैं, जो कि अधूरी हैं। जबकि इन वोटर सूचियों में 20-11-2024 तक यानि पिछले करीब सवा वर्षों में वोट डालने का अधिकार प्राप्त करने वाले वोटरों के नाम शामिल नहीं किए गए हैं। जो कि सविधानिक रूप से बिलकुल गलत है, क्यूंकि भारतीय संविधान 18 वर्ष की आयु पार करने वाले हर युवा मतदाता को मतदान करने का अधिकार देता है। अगर पंजाब सरकार पुरानी वोटर सूचियों के अनुसार नगर निगम चुनाव करवाती है तो शहर की 85 वार्डों के हजारों मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगें। क्यूंकि जिन लोगों ने पिछले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, वो अब इस निगम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगें और अपने चहेते प्रत्याशी को वोट नहीं डाल सकेंगे, जिसके चलते लोगों में बहुत निराशा होगी।

हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि हर मतदाता इतना जागरूक नहीं है कि वह वोटर सूचियों में अपना नाम ढूँढ सके और यदि उसका नाम वोटर सूची में नहीं हैं तो उसे वोटर सूची में शामिल करवा सके। जो कि हर नागरिक इसके लिए सचेत नहीं है और हर नागरिक के लिए मुमकिन नहीं है।

हरविंदर सिंह संधू ने डिप्टी कमिश्नर से निवेदन है कि उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए पिछले करीब सवा वर्षों में यानि 20-11-2024 तक वोट डालने का अधिकार प्राप्त करने वाले अमृतसर शहर की 85 वार्डों के वोटरों के नाम शामिल करने की कृपालता करें, ताकि वह नए वोटर भी अपने वोट डालने के संवैधानिक हक़ का इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने मांग की कि नए वोटरों की सप्लीमेंट्री वोटर सूचियाँ बनाकर 21-10-2023 तक की नई प्रकाशित वोटर सूचियों के साथ दी जाएं, ताकि भावी प्रत्याशियों को उनकी वार्डों में रहने वाले सभी वोटरों के संबंध में पूर्ण जानकारी मिल सके।

श्रीमति साक्षी साहनी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांग उचित है और इसे चुनाव आयोग तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2023 में प्रकाशित की गई वोटर सूचियाँ पिछले चुनाव को आधार बनाकर वार्ड के अनुसार प्रकाशित की गई हैं, जिसमें कि नए मतदातों के नाम शामिल करवाए जा सकते हैं। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी वार्डों की वोटर सूचियाँ लेकर अपने इलाकों के मतदाताओं के नाम चैक करके उनमें नए मतदाताओं के नाम अपनी –अपनी वार्डों के ERO से संपर्क कर शामिल करवा सकते हैं और चुनाव आयोग द्वारा सुधाई की गई नई वोटर सूचियों के अनुसार ही नगर निगम चुनाव करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *